scorecardresearch
Friday, 26 September, 2025
होमदेशजन्म और मृत्यु पंजीकरण का डिजिटलीकरण करेगा असम

जन्म और मृत्यु पंजीकरण का डिजिटलीकरण करेगा असम

Text Size:

गुवाहाटी, 11 अगस्त (भाषा) असम सरकार ने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल करने का फैसला किया है।

सरकार ने नियमित टीकाकरण, अंग प्रत्यारोपण और रक्तदान पर जोर देने का भी फैसला किया है।

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया।

मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि जन्म और मृत्यु पंजीकरण को पूरी तरह से डिजिटल बनाया जाएगा।

इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री केशब महंत ने भी हिस्सा लिया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अक्टूबर 2022 से मार्च 2023 तक बड़े पैमाने पर नियमित टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने टि्वटर पर लिखा, ”एक मजबूत अंग प्रत्यारोपण नेटवर्क प्रणाली विकसित की जानी है क्योंकि ऐसे कई मरीज हैं जिनके मस्तिष्क ने काम करना बंद कर दिया है।”

इस बैठक में खसरा, कनफेड़ा और रूबेला (एमएमआर) के मामलों को कम करने के लिए चाय बागान क्षेत्रों में स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित करने का भी निर्णय लिया गया।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) 1,000 स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी के साथ तीन दिवसीय ‘स्वास्थ्य उत्सव’ का आयोजन करेगा।

हिमंत विश्व शर्मा ने कहा, ”एनएचएम के पास एसीएस अधिकारियों की अध्यक्षता में राज्य में कम से कम पांच क्षेत्रीय कार्यालय होंगे, जिन्हें विशेषज्ञता द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी।”

भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments