scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएफसीआई तेलंगाना से अतिरिक्त आठ लाख टन उसना चावल खरीदेगा

एफसीआई तेलंगाना से अतिरिक्त आठ लाख टन उसना चावल खरीदेगा

Text Size:

हैदराबाद, 11 अगस्त (भाषा) केंद्र भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के माध्यम से तेलंगाना से अतिरिक्त आठ लाख टन उसना चावल खरीदने के लिए सहमत हो गया है। राज्य के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के एक आधिकारिक पत्र में यह कहा गया है।

वर्ष 2021-22 के रबी सत्र के चावल पहले से स्वीकृत मात्रा 6.05 लाख टन उसना चावल की मात्रा के अतिरिक्त है।

तेलंगाना नागरिक आपूर्ति विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से 30 जुलाई को केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार से 20 लाख टन चावल खरीदने का अनुरोध करने वाले एक पत्र के जवाब में केंद्र का यह फैसला आया है।

तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस सरकार ने किसानों से रबी सत्र 2021-22 के 50.27 लाख टन धान की खरीद की है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments