नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) टाटा समूह की खुदरा कारोबार कंपनी ट्रेंट लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 114.93 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया है।
एक साल पहले की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 138.29 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज हुआ था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 1,803.15 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले महामारी से प्रभावित जून तिमाही में 491.99 करोड़ रुपये रही थी।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ट्रेंट का कुल खर्च 1,734.,28 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही में यह 674.88 रुपये था।
ट्रेंट अपने प्रमुख ब्रांड वेस्टसाइड के तहत खुदरा कारोबार का संचालन करती है। इसके अलावा, यह स्टार मार्केट ब्रांड के तहत हाइपरमार्केट और सुपरमार्केट स्टोर श्रृंखला का भी संचालन करती है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.