scorecardresearch
Friday, 26 September, 2025
होमदेशगोवा में सरकारी स्कूलों के विलय का प्रस्ताव नियोजन स्तर पर है: सावंत

गोवा में सरकारी स्कूलों के विलय का प्रस्ताव नियोजन स्तर पर है: सावंत

Text Size:

पणजी, 11 अगस्त (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि उन सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के विलय का प्रस्ताव ”नियोजन स्तर” पर है, जिनमें पढ़ने वाले छात्रों की संख्या बहुत कम है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर अभिभावकों और शिक्षकों के साथ चर्चा जारी है।

सावंत ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए सरकारी स्कूलों के प्रस्तावित विलय के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) जैसे राजनीतिक दलों की तरफ से जाहिर की गईं आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की।

उन्होंने कहा, ”प्रस्ताव नियोजन स्तर पर है और अंतिम निर्णय पर पहुंचने से पहले अभिभावकों व शिक्षकों के साथ चर्चा की जा रही है।”

आम आदमी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को गोवा के शिक्षा निदेशक शैलेश जिंगड़े से मुलाकात कर विलय के लिए सूचीबद्ध सरकारी स्कूलों का जिम्मा स्वयं लेने की पेशकश की थी।

‘आप’ की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर ने दावा किया था कि उनकी पार्टी ”दिल्ली मॉडल” की तर्ज पर इन स्कूलों का संचालन कर सकती है।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments