scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतचीन में भारतीय व्यापारियों ने दो साल बाद पहली उड़ान के आगमन का स्वागत किया

चीन में भारतीय व्यापारियों ने दो साल बाद पहली उड़ान के आगमन का स्वागत किया

Text Size:

बीजिंग, 10 अगस्त (भाषा) भारतीय व्यापारियों ने चीन के पूर्वी प्रांत झिजियांग के हांगझोऊ में 107 भारतीय व्यापारियों के साथ एक चार्टर उड़ान के पहुंचने का स्वागत किया है।

कोविड-19 महामारी के कारण चीन द्वारा लगाए प्रतिबंधों के बीच दो साल बाद दोनों देशों के बीच यह पहली यात्री उड़ान है।

महामारी और अन्य कारणों के चलते भारत और चीन के बीच हवाई उड़ाने दो साल से अधिक समय से निलंबित थी।

सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों के बीच सामान्य व्यावसायिक उड़ानों की उम्मीद के साथ भारतीय कंपनियों ने चार्टर उड़ानों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

रिपोर्ट में कहा गया कि इस चार्टर उड़ान के आगमन ने भारतीय व्यापारियों के लिए कारोबार को लेकर चीन के यीवु लौटने के दरवाजे को फिर से खोल दिया है।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments