scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतचालू वित्त वर्ष में परिधान विक्रेताओं का राजस्व 21-23 प्रतिशत बढ़ेगा : रिपोर्ट

चालू वित्त वर्ष में परिधान विक्रेताओं का राजस्व 21-23 प्रतिशत बढ़ेगा : रिपोर्ट

Text Size:

मुंबई, 10 अगस्त (भाषा) बढ़ती मुद्रास्फीति से परिधान के खुदरा विक्रेताओं का परिचालन मार्जिन महामारी-पूर्व के स्तर से नीचे आ सकता है। एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि परिधान विक्रेाताओं के राजस्व में चालू वित्त वर्ष में 21-23 की वृद्धि का अनुमान है, लेकिन ऊंची महंगाई की वजह से उनका मार्जिन प्रभावित होगा।

क्रिसिल की एक रिपोर्ट ने बुधवार को कहा गया है कि स्टोरों से मजबूत बिक्री, नए स्टोर की शुरुआत और ऑनलाइन चैनलों से ऊंचे योगदान से चालू वित्तवर्ष में परिधान खुदरा विक्रेताओं की राजस्व वृद्धि 21-23 प्रतिशत रहेगी।

क्रिसिल का अनुमान है कि इस वित्त वर्ष में बड़े परिधान खुदरा विक्रेता 25-30 प्रतिशत की दर से वृद्धि करेंगे, जबकि छोटी और मझोली आकार की कंपनियों द्वारा 10-15 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की जा सकेगी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments