नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) रियल्टी कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स का जून में समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ चार गुना होकर 204.9 करोड़ रुपये हो गया। बिक्री बढ़ने से कंपनी के लाभ में वृद्धि हुई है।
एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 45.8 करोड़ रुपये था।
प्रेस्टीज एस्टेट्स ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय अप्रैल-जून तिमाही में 42 प्रतिशत बढ़कर 2,011.8 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी अवधि में 1,418 करोड़ रुपये थी।
परिचालन के मोर्चे पर, बेंगलुरु स्थित कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 310 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,012.1 करोड़ रुपये हो गई।
प्रेस्टीज ग्रुप, देश के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है।
समूह के पास 375 एकड़ से अधिक का भूमि बैंक भी है।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.