नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड राजस्थान में 10,000 मेगावॉट की स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाएं लगाएगी।
कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार ने इसके लिए समझौते पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दे दी है। इससे राज्य में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश आएगा।
कंपनी के अनुसार, इन परियोजनाओं से राज्य में सामाजिक-आर्थिक विकास होगा और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के कई अवसर खुलेंगे।
एसजेवीएन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने कहा कि कंपनी राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड द्वारा आवंटित भूमि पर नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना करेगी।
उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को अगले पांच से सात वर्षों के दौरान स्थापित किया जाएगा और इनकी अनुमानित लागत 50,000 करोड़ रुपये है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.