नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) यात्रा एवं आतिथ्य क्षेत्र के प्रौद्योगिकी मंच ओयो ने मंगलवार को कहा कि उसने डेनमार्क स्थित हॉलि़डे होम ऑपरेटर बॉर्नहोम्स फेरिह्यूज का अधिग्रहण किया है।
ओयो ने एक बयान में इस अधिग्रहण की जानकारी दी। हालांकि, इस सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया गया है।
डेनमार्क के बॉर्नहोम द्वीप में स्थित बॉर्नहोम्स फेरिह्यूज 737 हॉलिडे होम का संचालन करती है। कंपनी को साल 2022 में अपने मंच पर 2.5 लाख से अधिक मेहमानों की बुकिंग हासिल करने का अनुमान है।
ओयो के संस्थापक एवं समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितेश अग्रवाल ने कहा, ‘‘बॉर्नहोम आने वाले वर्षों में पर्यटन के लिहाज से बड़ी संभावनाएं समेटे हुए है। इस अधिग्रहण से यूरोप में ओयो की मौजूदगी का दायरा बढ़ाने में मदद मिलेगी।’’
वर्ष 2002 में इस आतिथ्य सेवा कंपनी की शुरुआत रैसमस और जैकब लुंड ने की थी। अधिग्रहण के बाद भी रैसमस इसके निदेशक बने रहेंगे। बयान में कहा गया कि रैसमस इसकी परिचालन गतिविधियां तेज करने पर ध्यान देंगे।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.