नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) ने अपने पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी अदला-बदली स्टेशन स्थापित करने के लिए वाहन विनिर्माता होंडा मोटर के साथ हाथ मिलाने की घोषणा की है।
होंडा मोटर की अनुषंगी इकाई होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एचपीसीएल के बीच हुए इस करार के तहत बेंगलुरु में पहले ‘ई-स्वैप’ स्टेशन की शुरुआत भी हो गई है।
एचपीसीएल के बेंगलुरु स्थित एक पेट्रोल पंप पर बैटरी बदलने वाले इस केंद्र की गत शनिवार को शुरुआत हुई। फिलहाल इस केंद्र पर इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की ही बैटरियां बदली जाएंगी।
हालांकि, कंपनी ने अगले एक साल में बेंगलुरु में इस तरह के 70 ई-स्वैप स्टेशन और शुरू करने की घोषणा की है। एचपीसीएल ने कहा कि उसके बाद देश के अन्य शहरों में इस सेवा का विस्तार किया जाएगा।
एचपीसीएल ने एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘‘उपभोक्ता इस केंद्र पर सिर्फ दो मिनट में ही डिस्चार्ज हो चुकी बैटरी को पूरी तरह चार्ज बैटरी के साथ बदल सकते हैं। इसके अलावा ‘सेवा के रूप में बैटरी’ (बास) मॉडल उपभोक्ताओं को बैटरियां उधार में देने की भी मंजूरी देता है। बैटरी को उधार देने से एक इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद लागत भी कम हो जाती है।’’
होंडा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खासतौर पर डिजाइन बैटरियों के निर्माण के लिए जानी जाती है। वहीं एचपीसीएल अपने व्यापक नेटवर्क के दम पर पूरे देश में अपनी मौजूदगी रखती है। इन दोनों पक्षों को ध्यान में रखते हुए एचपीसीएल और होंडा मोटर ने हाथ मिलाने का फैसला किया है।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.