नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) टायर कंपनी एमआरएफ लि. का एकीकृत परिचालन लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 25.35 प्रतिशत घटकर 123.6 करोड़ रुपये रहा।
एमआरएफ लि. ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी। एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 165.58 करोड़ रुपये था।
कंपनी की एकीकृत आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 5,695.93 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में 4,183.96 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का खर्च जून, 2022 को समाप्त तिमाही में 5,566.63 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 4,054.24 करोड़ रुपये था।
एमआरएफ लि. के निदेशक मंडल ने निजी नियोजन आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिये 100 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी है।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.