उत्तर प्रदेश: नोएडा में महिला के साथ अभद्रता करने के मामले में फरार आरोपी श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने मंगलवार को मेरठ में गिरफ्तार कर लिया. उस पर नोएडा पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा था.
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि त्यागी के तीन साथियों को भी पकड़ा गया है.
पुलिस ने कुल चार लोगों- श्रीकांत त्यागी और उनके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। https://t.co/4nc1XpihYr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2022
शुक्रवार की शाम से फरार हुए त्यागी ने गौतम बुद्ध नगर जिले की एक अदालत में आत्मसमर्पण से संबंधित एक याचिका दायर की थी. इस मामले में 10 अगस्त को सुनवाई की जाएगी.
पुलिस को श्रीकांत की लोकेशन उसके पत्नी के फोन से मिली.
भाजपा सांसद महेश शर्मा ने कहा, ‘हमें मुख्यमंत्री पर पूरा विश्वास था. जिस तरह से 24-36 घंटे में एक्शन हुआ है, उससे कानून व्यवस्था पर विश्वास बढ़ा है.’
गौरतलब है कि एक महिला ने नोएडा के सेक्टर-93बी में आवासीय सोसायटी में नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए श्रीकांत त्यागी द्वारा कुछ पेड़ लगाने पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद त्यागी ने महिला के साथ कथित तौर पर अभ्रद व्यवहार किया और उसे धक्का भी दिया था. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया था. मामला दर्ज होने के बाद से ही त्यागी फरार था.
श्रीकांत त्यागी खुद को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से संबद्ध बताता है, जबकि पार्टी ने उससे दूरी बनाए रखी है. मामले को लेकर विपक्षी दलों ने भी भाजपा पर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें: बर्मिंघम में ट्रैक एंड फील्ड में चमके भारतीय सितारे, लेकिन पदकों की संख्या CWG 2006 के बाद से सबसे कम