scorecardresearch
Sunday, 13 October, 2024
होमखेलभारत ए ने महिला वर्ग में कजाखस्तान को हराया, भारत बी पुरूष टीम ने ड्रॉ खेला

भारत ए ने महिला वर्ग में कजाखस्तान को हराया, भारत बी पुरूष टीम ने ड्रॉ खेला

Text Size:

मामल्लापुरम, आठ अगस्त ( भाषा ) शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत ए टीम ने 44वें शतरंज ओलंपियाड में महिला वर्ग के दसवें दौर में सोमवार को कजाखस्तान को 3.5 . 0.5 से हराया ।

कोनेरू हम्पी ने जानसाया अब्दुमलिक को मात दी जबकि तानिया सचदेव ने जेनिया बालाबायेवा और भक्ति कुलकर्णी ने गुलिकशान नखबायेवा को हराया । आर वैशाली ने बिबिसारा असाउबायेवा से ड्रॉ खेला ।

ओपन वर्ग में भारत बी टीम ने उजबेकिस्तान से 2 . 2 से ड्रॉ खेला । वहीं डी गुकेश नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव से हार गए । आर प्रज्ञानानंदा ने जावोखिर सिंदारोव को मात दी जबकि निहाल सरीन और बी अधिबान ने ड्रॉ खेला ।

भारत ए टीम ने ईरान को 2.5 . 1.5 से हराया । वहीं भारत सी टीम ने स्लोवाकिया से 2 . 2 से ड्रॉ खेला ।

आर्मेनिया और उजबेकिस्तान 17 अंक लेकर शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि एक दौर बाकी है । भारत और अमेरिका उनसे एक अंक पीछे है ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments