scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतजिंदल स्टेनलेस टिकाऊ लक्ष्य पाने के लिए ईवाई के साथ बनाएगी रूपरेखा

जिंदल स्टेनलेस टिकाऊ लक्ष्य पाने के लिए ईवाई के साथ बनाएगी रूपरेखा

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) ने सोमवार को कहा कि अपने टिकाऊ लक्ष्यों को हासिल करने के लिए एक रूपरेखा बनाने को उसने ईवाई इंडिया के साथ गठजोड़ किया है।

जेएसएल ने एक बयान में कहा कि वह अपनी मौजूदा एवं भावी विस्तार परियोजनाओं को कार्बन-मुक्त करने और कार्बन उत्सर्जन में भारी कटौती के लिए प्रयास कर रही है। इस लक्ष्य को हासिल करने की रूपरेखा बनाने में उसने ईवाई इंडिया की मदद लेने का फैसला किया है।

बयान के मुताबिक, कार्बन उत्सर्जन में कटौती करने और कार्बन-मुक्ति के लिए अगले छह महीनों में जिंदल स्टेनलेस और ईवाई मिलकर एक रणनीतिक रूपरेखा तैयार करेंगे। इसमें जरूरी तकनीकी उन्नयन की समीक्षा, स्वच्छ प्रौद्योगिकी रणनीति अपनाने, पर्यावरणीय एवं सामाजिक मानकों पर प्रदर्शन सुधारने और कारोबारी प्रक्रिया का डिजिटलीकरण करने पर जोर दिया जाएगा।

जेएसएल ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में उसने अपने कार्बन उत्सर्जन में 3,100 टन तक की कटौती की। इसके अलावा विनिर्माण गतिविधियों में तापीय ऊर्जा की जगह नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाने की तरफ भी अपने कदम बढ़ाए।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments