मुंबई, आठ अगस्त (भाषा) अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी इलेक्ट्रॉनईवी ने डिलिवरी वैन, ट्रक और बसों जैसे इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों को पेश करने के साथ घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतरने की घोषणा की है।
कंपनी ने कहा कि वह अपने उत्पादों और एंड-टू-एंड मोबिलिटी सॉल्यूशंस को बी2बी और बी2सी दोनों बाजारों में बेचने को योजना बना रही है।
इलेक्ट्रॉनईवी के पास पहले से ही अमेरिका में 500 से अधिक इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों का बेड़ा है।
इलेक्ट्रॉनईवी ने बयान में कहा कि कंपनी भारतीय बाजार में अनुकूलित ईवी, वाहन और बेड़ा प्रबंधन समाधान, डिजिटल कॉकपिट और आईओटी समाधान जैसी सेवाएं पेश करेगी।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.