नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में पांच गुना से अधिक होकर 1,607 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
एयरटेल ने शेयर बाजारों को सोमवार को यह जानकारी दी। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 283.5 करोड़ रुपये था।
कंपनी की एकीकृत परिचालन आय जून, 2022 को समाप्त तिमाही में करीब 22 प्रतिशत बढ़कर 32,805 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 26,854 करोड़ रुपये थी।
भारती एयरटेल की देश में मोबाइल सेवा से आय 27 प्रतिशत बढ़कर 18,220 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 14,305.6 करोड़ रुपये थी।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.