scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतरेकिट ने 2021 में भारत की जीडीपी में 7,880 करोड़ रुपये का योगदान दिया: ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स

रेकिट ने 2021 में भारत की जीडीपी में 7,880 करोड़ रुपये का योगदान दिया: ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) घरेलू उपभोक्ता सामान बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी रेकिट ने वर्ष 2021 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 77.5 करोड़ पाउंड (7,880 करोड़ रुपये) का योगदान दिया है।

ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा कि रेकिट ने इस अवधि में 69,000 से अधिक रोजगार दिए।

पहले रेकिट बेंकिजर के नाम से चर्चित रही रेकिट के लिए भारत शीर्ष तीन बाजारों में से एक है। कंपनी के पास डेटॉल, हॉर्पिक, ड्यूरेक्स, वीट और स्ट्रेप्सिल्स जैसे लोकप्रिय घरेलू ब्रांडों का स्वामित्व है।

ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने भारत में रेकिट के आर्थिक प्रभाव के बारे में अपना स्वतंत्र विश्लेषण प्रकाशित किया है। रिपोर्ट में कहा गया कि यह कंपनी ‘‘उच्च जीडीपी गुणक’’ है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘रेकिट का जीडीपी गुणक 2.5 है जो भारत में रासायनिक एवं दवा-विनिर्माण कंपनियों के औसत से लगभग दोगुना है।’’ भारत का जीडीपी वित्त वर्ष 2021-22 के अंत में 147 लाख करोड़ रुपये था।

इसके अलावा भारत में रेकिट की स्थानीय खरीद का 95 प्रतिशत से अधिक हिस्सा आपूर्तिकर्ताओं के पास है।

ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एड्रियन कूपर ने कहा, ‘‘हमारा शोध उस महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाता है, जो रेकिट जैसी बड़ी और सफल वैश्विक कंपनी भारतीय अर्थव्यवस्था में कर सकती है।’’

इस मौके पर रेकिट के सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन ने भारत को अपने कारोबार के लिए बड़ा स्रोत बताते हुए कहा, ‘सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के अनुरूप रेकिट की 95 प्रतिशत स्थानीय खरीद भारतीय आपूर्तिकर्ताओं से ही होती है।’

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments