नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद विवादों में श्रीकांत त्यागी पर अब यूपी की योगी सरकार ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इसके अलावा नोएडा पुलिस ने एक महिला के साथ अभद्रता करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी के समर्थन में पीड़ित महिला के साथ बदसलूकी करने और उसे धमकाने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है.
सोसायटी में नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी मजदूरों के साथ पहुंचे और श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया. जिन महिलाओं के साथ त्यागी ने बदसलूकी की उन्होंने योगी सरकार के इस एक्शन का खुलकर स्वागत किया है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Residents of Grand Omaxe in Noida's Sec 93 celebrate after the demolition of illegal construction by #ShrikantTyagi.
A resident says, "We are happy with this action by CM & CEO of Noida authority. We were annoyed with his illegal construction & attitude." pic.twitter.com/1P7n4k7IgH
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 8, 2022
बता दें कि नोएडा सेक्टर 93 के ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में श्रीकांत त्यागी ने लंबे समय से अवैध निर्माण किया हुआ था. 2019 में भी सोसायटी के लोगों ने उसके खिलाफ नोएडा अथॉरिटी से शिकायत की थी. लेकिन उस पर किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया था. अब बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद से श्रीकांत त्यागी के खिलाफ एक्शन लिया गया है. लेकिन अभी भी वह फरार चल रहा है.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले हैं. गिरफ्तार लोगों के कुछ साथी मौके से भाग निकले. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 93-बी स्थित एक सोसायटी में रहने वाली पीड़ित महिला के घर रविवार रात लोकेंद्र त्यागी, राहुल त्यागी, रवि पंडित, प्रिंस त्यागी, नितिन त्यागी, चर्चिल राणा सहित 10 से अधिक लोग पहुंचे. इन लोगों ने श्रीकांत त्यागी के खिलाफ मामला दर्ज कराने वाली महिला के साथ बदसलूकी की और उसे धमकाया.
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके कुछ साथी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि महिला ने सेक्टर-93बी में आवासीय सोसायटी में नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए श्रीकांत त्यागी द्वारा कुछ पेड़ लगाने पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद त्यागी ने महिला के साथ कथित तौर पर अभ्रद व्यवहार किया और उसे धक्का भी दिया था. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया था. मामला दर्ज होने के बाद से ही त्यागी फरार है.
आरोपी श्रीकांत त्यागी के खिलाफ पहले से ही हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं. वह खनन के कारोबार में भी संलिप्त है. उसके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का करीबी होने की बात भी कही जा रही है. करीब 10 साल पहले पाकिस्तान के नंबर से मिली धमकी के बाद वह चर्चा में आया था. इस संबंध में शिकायत करने के बाद उसे पुलिस सुरक्षा दी गई थी, जिसको लेकर भी विवाद है कि आखिर उसे सुरक्षा किस आधार पर दी गई थी.
यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री का 467 करोड़ रुपये वाला नया आवास परिसर सुरंग के जरिये PMO और संसद से जुड़ा होगा