scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशअर्थजगतपेटीएम का शुद्ध घाटा पहली तिमाही में बढ़कर 644.4 करोड़ रुपये हुआ

पेटीएम का शुद्ध घाटा पहली तिमाही में बढ़कर 644.4 करोड़ रुपये हुआ

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) डिजिटल वित्तीय सेवा फर्म वन97 कम्युनिकेशंस ने शुक्रवार को कहा कि उसका संचयी घाटा 30 जून को समाप्त तिमाही के दौरान बढ़कर 644.4 करोड़ रुपये हो गया।

वन97 कम्युनिकेशंस पेटीएम ब्रांड के तहत काम करती है।

कंपनी को एक साल पहले समान अवधि में 380.2 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

पेटीएम ने कहा कि उसका योगदान लाभ जून 2022 की तिमाही में तीन गुना बढ़कर 726 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 245 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बताया कि उसकी संचयी परिचालन आय जून 2022 तिमाही में 89 प्रतिशत बढ़कर 1,680 करोड़ रुपये हो गई।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments