scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतगोयल ने निर्यात संवर्धन परिषदों के साथ विदेशी व्यापार की समीक्षा की

गोयल ने निर्यात संवर्धन परिषदों के साथ विदेशी व्यापार की समीक्षा की

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को यहां निर्यात संवर्धन परिषदों और उद्योग संघों के प्रतिनिधियों के साथ देश के विदेशी व्यापार परिदृश्य की समीक्षा की।

गोयल ने कहा कि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए निर्यातकों, निर्यात संवर्धन परिषदों (ईपीसी), सरकारी एजेंसियों और विदेशों में भारतीय दूतावासों को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।

गोयल ने ईपीसी और उद्योग प्रतिनिधियों से कहा कि सरकार भारतीय निर्यातकों को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में मदद के लिए विभिन्न उपाय कर रही है।

उन्होंने कहा कि गति शक्ति के साथ सरकार संपर्क और लॉजिस्टिक में सुधार कर रही है। सरकार महत्वपूर्ण व्यापार भागीदारों के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए भी बातचीत कर रही है।

मंत्री ने उद्योग प्रतिनिधियों से एफटीए का अध्ययन करने और प्रतिस्पर्धात्मक लाभ वाले क्षेत्रों की पहचान करने का आग्रह किया। उन्होंने इस साल ब्रिटेन के साथ एक बहुआयामी समझौते की उम्मीद भी जताई।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments