नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) एचटी मीडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका संचयी शुद्ध घाटा कम होकर 41.80 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में उसे 75.05 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 72.5 प्रतिशत बढ़कर 420.09 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 243.53 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में एचटी मीडिया का कुल खर्च 33.65 प्रतिशत बढ़कर 496.78 करोड़ रुपये हो गया।
एचटी मीडिया की चेयरपर्सन एवं संपादकीय निदेशक शोभना भरतिया ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की शुरुआत एक मजबूत रुख के साथ हुई है। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक प्रदर्शन और व्यापक कारोबारी माहौल में काफी सुधार हुआ है।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.