scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशअर्थजगतकुल बिजली उत्पादन में नवीकरणीय ऊर्जा का 29 प्रतिशत योगदान: आरके सिंह

कुल बिजली उत्पादन में नवीकरणीय ऊर्जा का 29 प्रतिशत योगदान: आरके सिंह

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने कहा है कि बिजली की बढ़ती मांग के बीच कुल बिजली उत्पादन में अक्षय ऊर्जा का योगदान 25 प्रतिशत से लेकर 29 प्रतिशत रहा है।

बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि बृहस्पतिवार शाम को हुई बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के लिए संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में मंत्री ने यह जानकारी दी।

सिंह ने संसद सदस्यों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हाल के महीनों में जब बिजली की मांग बढ़ी है, तो अक्षय ऊर्जा का (आरई) कुल बिजली उत्पादन में 25 से 29 प्रतिशत हिस्सा रहा।

बैठक में लघु एवं मध्यम उपक्रम (एसएमई) के लिए किए गए ऊर्जा दक्षता हस्तक्षेप की उपलब्धियों को भी साझा किया गया। इसके अलावा ऊर्जा संरक्षण के उपायों पर एक प्रस्तुति दी गई।

इस बैठक में बताया गया कि मंत्रालय ने राज्यों को मुख्य सचिवों के अधीन ऊर्जा बदलाव के लिए राज्य स्तरीय संचालन समितियों का गठन करने को कहा है। कई राज्य पहले ही इन समितियों का गठन कर चुके हैं।

भाषा रिया प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments