scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशअर्थजगतRBI गवर्नर बोले- ताइवान के घटनाक्रम का असर भारत पर नहीं होगा, हमारा व्यापार बहुत कम

RBI गवर्नर बोले- ताइवान के घटनाक्रम का असर भारत पर नहीं होगा, हमारा व्यापार बहुत कम

शशिकांत दास ने कहा कि देश के कुल निर्यात में ताइवान की हिस्सेदारी केवल 0.7 प्रतिशत है. वहां से पूंजी प्रवाह भी अधिक नहीं है.

Text Size:

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि भारत पर ताइवान के किसी प्रतिकूल घटनाक्रम का प्रभाव पड़ने की आशंका नहीं है.

उन्होंने कहा कि देश के कुल निर्यात में ताइवान की हिस्सेदारी केवल 0.7 प्रतिशत है. वहां से पूंजी प्रवाह भी अधिक नहीं है.

चीन और ताइवान के बीच बढ़े विवाद के संदर्भ में दास ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘…जहां तक भारत का सवाल है, आपको पता है, ताइवान के साथ हमारा व्यापार बहुत कम है. यह हमारे कुल व्यापार का 0.7 प्रतिशत है. इसीलिए भारत पर वहां के संकट का असर पड़ने की आशंका बहुत-बहुत कम है.’

उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और अन्य माध्यमों के जरिये ताइवान से पूंजी प्रवाह भी बहुत कम है.

दास ने कहा, ‘इसीलिए भारत वास्तव में ताइवान में क्या हो रहा है या क्या होने की संभावना है, के संबंध में प्रभावित नहीं होने वाला है.’

श्रीलंका की गतविधियों के बारे में गवर्नर ने कहा कि इस बारे में कोई भी चर्चा सरकार करेगी. आरबीआई केवल भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव के संदर्भ में आर्थिक गतिविधियों का अध्ययन करता है.


यह भी पढ़ें: राज्य या नगर पालिकाएं- किसे लगाना चाहिए प्रोफेशनल टैक्स? NITI आयोग की बैठक में मोदी और CMs करेंगे चर्चा


 

share & View comments