scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतउत्तराखंड से आम, शहद, राजमा का पहली बार निर्यात, मुख्यमंत्री ने दिखाई झंडी

उत्तराखंड से आम, शहद, राजमा का पहली बार निर्यात, मुख्यमंत्री ने दिखाई झंडी

Text Size:

देहरादून, पांच अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहली बार निर्यात के लिए भेजे जा रहे स्थानीय आम, शहद और राजमा से लदे वाहनों को शुक्रवार को झंडी दिखाकर रवाना किया।

कृषि और प्रसंस्कृत खादय उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के माध्यम से राज्य में उत्पादित 1.5 टन आम, 28 टन राजमा और 80 टन शहद की खेप अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए भेजी गई।

उत्तराखंड में पैदा हुए चौसा एवं लंगड़ा प्रजातियों के आम का निर्यात दुबई को किया जा रहा है जबकि उत्पादक संगठनों द्वारा उत्पादित उच्च गुणवत्तायुक्त शहद और राजमा का निर्यात संयुक्त राज्य अमेरिका को किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों के अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुणात्मक वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा कि उत्पादकों को अच्छा बाजार उपलब्ध कराने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है और इसके लिए उत्पादों की ब्रांडिंग, पैकेजिंग और विपणन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

धामी ने कहा कि राज्य में किसानों की आजीविका बढ़ाने एवं सभी व्यवस्थाओं को अधिक प्रभावी बनाने के लिए कृषि कैलेंडर भी बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जल्द किसान प्रोत्साहन योजना लाई जायेगी।

उन्होंने कहा कि किसानों की आय दुगुनी करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के लिए प्रदेश में सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा दीप्ति दीप्ति प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments