नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) जेट एयरवेज ने टिकट बुकिंग, राजस्व प्रबंधन और प्रस्थान नियंत्रण की व्यवस्था के परिचालन के लिए आईबीएस सॉफ्टवेयर का चयन किया है।
विमानन कंपनी ने शुक्रवार को जारी बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि एयरलाइन अगले महीने से अपने वाणिज्यिक संचालन को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कंपनी को संचालन शुरू करने के लिए 20 मई को पुन:सत्यापित एयर परिचालक प्रमाणपत्र (एओसी) जारी किया था।
जेट एयरवेज ने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी भागीदार के रूप में आईबीएस सॉफ्टवेयर यात्री सेवा प्रणालियों (पीएसएस) में अत्याधुनिक क्षमताएं प्रदान करेगी। इसमें टिकटों की बुकिंग, वस्तुसूची और राजस्व प्रबंधन, प्रस्थान नियंत्रण प्रणाली समेत नयी पीढ़ी की वेबसाइट और ऐप तैयार करना शामिल है।’’
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.