नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) मीडिया कंपनी न्यू दिल्ली टेलीविजन लि. (एनडीटीवी) का चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 55.85 प्रतिशत बढ़कर 25.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16.56 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 26.72 प्रतिशत बढ़कर 107.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 85.02 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि यह उसका पिछले 14 साल का सबसे अच्छा तिमाही नतीजा है।
तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 6.94 प्रतिशत बढ़कर 83.33 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 77.92 करोड़ रुपये था।
बीएसई में बृहस्पतिवार को कंपनी का शेयर 3.48 प्रतिशत बढ़कर 297.35 रुपये पर पहुंच गया।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.