चंडीगढ़, चार अगस्त (भाषा) पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार ने सभी घरेलू ग्राहकों के दिसंबर, 2021 तक के बकाया बिजली बिल को माफ कर दिया है।
सिंह ने यहां आधिकारिक बयान में कहा कि बिजली कंपनी पंजाब राज्य बिजली निगम लि. (पीएसपीसीएल) ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की है।
घरेलू ग्राहकों के दिसंबर, 2021 तक के सभी लंबित बिल और जिनका भुगतान 30 जून, 2022 तक नहीं किया गया है, उसे माफ कर दिया गया है।
राज्य सरकार ने पहले ही 31 दिसंबर, 2021 तक घरेलू उपभोक्ताओं के लंबित बिजली बिल माफ करने की घोषणा की थी।
मंत्री ने कहा, ‘‘जो बिजली कनेक्शन काटे गये हैं, उन्हें चालू करना संभव नहीं है। आवेदक के अनुरोध पर पीएसपीसीएल उसे फिर से जारी करेगी।’’
उन्होंने कहा कि नये कनेक्शन पर जो शुल्क आएगा, उसका भुगतान पंजाब सरकार पीएसपीसीएल को करेगी। यह शुल्क उपभोक्ताओं को देना होता है।
मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार जुलाई से सभी पात्र परिवारों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.