scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतकेंद्र ने प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत हरियाणा के लिये 900 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

केंद्र ने प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत हरियाणा के लिये 900 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

Text Size:

चंडीगढ़, चार अगस्त (भाषा) हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र ने राज्य में प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के लिये 900 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य देश में विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों को संपर्क के लिये सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्य सचिव योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिये गठित सचिवों के अधिकार प्राप्त समूह की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

कौशल ने कहा कि मिशन के तहत महत्वपूर्ण सड़क और रेल परियोजनाओं से पूरे राज्य में बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।

बैठक में कहा गया कि योजना के तहत अबतक 1,100 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले हैं। ये प्रस्ताव मुख्य रूप से ‘लॉजिस्टिक’, बुनियादी ढांचा और परिवहन से संबंधित हैं। इन परियोजनाओं को मंजूरी के लिए जल्द केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments