भुवनेश्वर, चार अगस्त (भाषा) ओडिशा सरकार ने 2,253 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इनसे 3,817 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। बृहस्पतिवार को जारी सरकारी बयान अनुसार, हाल ही में राज्य स्तरीय एकल खिड़की मंजूरी प्राधिकरण की एक वर्चुअल बैठक के दौरान प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्र ने संबंधित विभागों को ‘‘स्वीकृत इकाइयों को उनकी जल्द शुरुआत करने के लिए सक्रिय सुविधा’’ प्रदान करने का निर्देश दिया।
ये प्रस्ताव एल्युमीनियम, इस्पात, खाद्य प्रसंस्करण, बुनियादी ढांचा, तेल और गैस, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइनिंग और विनिर्माण जैसे विभिन्न क्षेत्रों से थे।
इन परियोजनाओं में 500 करोड़ रुपये की लागत से क्लाउड होस्टिंग सेवाओं के लिए खुर्दा में अडानी एंटरप्राइजेज की डेटा सेंटर सुविधा शामिल है।
सुंदरगढ़ में 533 करोड़ रुपये का लौह-अयस्क लाभकारी संयंत्र, कटक में डेयरी उत्पाद प्रसंस्करण इकाई, ढेंकनाल में अनाज आधारित एथनॉल संयंत्र और खुर्दा में एक वेयरहाउसिंग-कम-लॉजिस्टिक पार्क अन्य प्रस्तावों में से हैं जिन्हें मंजूरी मिली है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.