scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमखेलराष्ट्रमंडल हॉकी : वेल्स को हराकर भारतीय पुरूष हॉकी टीम सेमीफाइनल में

राष्ट्रमंडल हॉकी : वेल्स को हराकर भारतीय पुरूष हॉकी टीम सेमीफाइनल में

Text Size:

बर्मिंघम, चार अगस्त ( भाषा )हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक के दम पर आखिरी लीग मैच में वेल्स को 4 . 1 से हराकर भारतीय टीम ने पूल बी में शीर्ष पर रहकर बृहस्पतिवार को राष्ट्रमंडल खेलों की पुरूष हॉकी स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

पहले मैच में घाना को 11 .0 से और तीसरे मैच में कनाडा को 8 . 0 से हराने वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड से 4 . 4 से ड्रॉ खेला था । विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज मनप्रीत सिंह की टीम प्लस 22 के गोल औसत के साथ पूल बी में शीर्ष रही और अब सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से सामना नहीं करना पड़ेगा बशर्ते इंग्लैंड आखिरी मैच में कनाडा को 15 . 0 से ना हरा दे ।

तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत ने आखिरी लीग मैच में आक्रामक शुरूआत की और दूसरे क्वार्टर में हरमनप्रीत ने दो पेनल्टी कॉर्नर तब्दील करके हाफ टाइम तक 2 . 0 की बढत दिला दी । हरमनप्रीत और गुरजंत सिंह ने आखिरी दो क्वार्टर में एक एक गोल करके बढत 4 . 0 की कर दी ।

वेल्स के लिये एकमात्र गोल जेरेथ फर्लोंग ने चौथे क्वार्टर में किया ।

सेमीफाइनल मुकाबले शनिवार छह अगस्त को खेले जायेंगे ।

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments