scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमखेलपैरा टेटे में भाविना, सोनल और अरविंदन जीते

पैरा टेटे में भाविना, सोनल और अरविंदन जीते

Text Size:

बर्मिंघम, चार अगस्त ( भाषा ) तोक्यो पैरालम्पिक की रजत पदक विजेता भाविनाबेन पटेल समेत भारत के तीन पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपने अपने मुकाबले जीते ।

भाविना ने महिला एकल क्लास तीन से पांच के मुकाबले में फीजी की लातू अकानिसी को 21 . 6, 21 . 5, 19 . 6 से मात दी । वहीं सोनल बेन पटेल ने इसी श्रेणी में नाइजीरिया की चिनेन्ये ओबेयुरा को 8 . 11, 11 . 5, 11 . 7, 11 . 5 से हराया ।

वहीं बेबी शाहना रवि महिला एकल क्लास छह से दस के मुकाबले में आस्ट्रेलिया की कियान यांग से 4 . 11, 4 . 11, 4 . 11 से हार गई ।

पुरूष एकल क्लास तीन से पांच में भारत के राज अरविंदन अलागार ने इंग्लैंड के डैन बुलेन को 11 . 5, 11 . 2, 9 . 11, 11 . 2 से हराया ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments