scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतमणप्पुरम फाइनेंस का जून तिमाही का मुनाफा 35 प्रतिशत घटकर 282 करोड़ रुपये पर

मणप्पुरम फाइनेंस का जून तिमाही का मुनाफा 35 प्रतिशत घटकर 282 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) मणप्पुरम फाइनेंस का जून, 2022 को समाप्त पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 35 प्रतिशत से अधिक घटकर 282 करोड़ रुपये रह गया। परिचालन आय में कमी होने से कंपनी को यह नुकसान हुआ है। कंपनी के बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी।

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 437 करोड़ रुपये तक शुद्ध लाभ कमाया था।

वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की परिचालन आय चार प्रतिशत गिरकर 1,502 करोड़ रुपये पर आ गई। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में यह 1,563 करोड़ रुपये रही थी।

हालांकि, प्रबंधन के तहत इसकी परिसंपत्तियां (एयूएम) इस साल 30 जून तक 24 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 30,759.52 करोड़ रुपये हो गईं।

मणप्पुरम ने 75 पैसे प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments