भुवनेश्वर, चार अगस्त (भाषा) प्रबल दावेदार भारत को शुक्रवार को यहां सैफ अंडर-20 चैम्पियनशिप के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ आत्ममुग्ध होने से बचना होगा।
बांग्लादेश और भारत अपने राउंड रॉबिन लीग मुकाबलों में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहे थे।
भारत के मुख्य कोच षणमुघम वेंकटेश ने बतौर खिलाड़ी सैफ चैम्पियनशिप में तीन खिताब जीते हैं और उन्होंने इसे याद करते हुए कहा, ‘‘फाइनल खेलना हमेशा ही अलग अहसास होता है। मैंने बतौर खिलाड़ी और कप्तान तीन सैफ चैम्पियनशिप जीती हैं और सीनियर राष्ट्रीय टीम के सहायक कोच के तौर दो सैफ फाइनल्स भी खेले हैं। ’’
बांग्लादेश के मुख्य कोच पॉल ने कहा कि उन्होंने भारत के सभी मैच के वीडियो देखे हैं और फाइनल में इसी के अनुसार रणनीति बनायी है।
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.