नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लार्सन एंड टुब्रो समूह का वित्त वर्ष 2025-26 तक 2.7 लाख करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य है। कंपनी के चेयरमैन ए एम नाइक ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।
कंपनी की 77वीं सालाना आमसभा में नाइक ने कहा, ‘‘हम वित्त वर्ष 2025-26 तक समूह के लिए 2,70,000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। 2021-22 में समूह का राजस्व 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,56,521 करोड़ रुपये रहा था।’’
कंपनी को 31 मार्च, 2022 तक 3,57,595 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके थे। मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाले ऑर्डर में से 76 प्रतिशत पश्चिम एशिया से होते हैं।
नाइक ने कहा कि कंपनी ने ‘लक्ष्य 2026’ योजना भी शुरू की है जिसके तहत गैर मुख्य कारोबार से बाहर आना, नवोन्मेषी कारोबार पेशकश देना, डिजिटल और ई-कॉमर्स कारोबार को बढ़ावा देना आदि शामिल है।
भाषा
मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.