नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को बताया कि जून में समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 84 प्रतिशत घटकर 12.38 करोड़ रुपये रह गया।
एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 76.92 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा हुआ था।
एक नियामकीय सूचना के अनुसार, तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय पिछले वर्ष की इसी अवधि के 1,145.68 करोड़ रुपये से घटकर 1,094.58 करोड़ रुपये रह गई।
अप्रैल-जून 2022-23 के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 1,077.72 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,048.83 करोड़ रुपये था।
बलरामपुर चीनी मिल देश की अग्रणी चीनी विनिर्माताओं में से एक है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.