नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) अडाणी टोटल गैस लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ स्थिर रहा। गैस की ऊंची कीमतों के कारण सीएनजी और पाइप के जरिये आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) की बिक्री में वृद्धि का कंपनी को लाभ नहीं मिला।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी देते हुआ बताया कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 138 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में भी कंपनी का मुनाफा इतना ही रहा था।
कंपनी की परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 1,110 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।
वहीं, कंपनी की कर पूर्व आय (कर, ब्याज, मूल्यह्रास, रॉयल्टी जैसी संपत्तियों में कमी-ईबीआईटीडीए) इस दौरान छह प्रतिशत की वृद्धि के साथ 228 करोड़ रुपये हो गई।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.