scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतपारादीप फॉस्फेट की आय जून तिमाही में 85 प्रतिशत बढ़कर 2,435 करोड़ रुपये पर

पारादीप फॉस्फेट की आय जून तिमाही में 85 प्रतिशत बढ़कर 2,435 करोड़ रुपये पर

Text Size:

भुवनेश्वर, तीन अगस्त (भाषा) उर्वरक कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स की परिचालन आय वित्त वर्ष 2022-2023 की पहली तिमाही में 85 प्रतिशत बढ़कर 2,435 करोड़ रुपये हो गई।

भुवनेश्वर मुख्यालय वाली कंपनी की बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, जून तिमाही में उसकी ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई 56 प्रतिशत बढ़कर 167 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही यह 107 करोड़ रुपये थे।

जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ भी पांच प्रतिशत बढ़कर 63 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 60 करोड़ रुपये था।

जून तिमाही में कंपनी का कुल उर्वरक उत्पादन 2,83,624 टन रहा।

वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में यह 2,27,785 टन था। अप्रैल-जून 2022 में कंपनी परिचालन आय 1,316 करोड़ रुपये रही।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments