scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसड़क मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्गों के गुणवत्ता निरीक्षण के लिए मोबाइल वैन तैनात की

सड़क मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्गों के गुणवत्ता निरीक्षण के लिए मोबाइल वैन तैनात की

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्गों के गुणवत्ता निरीक्षण के लिए मोबाइल निरीक्षण वैन (एमआईवी) की सेवाएं ली हैं।

एक आधिकारिक बयान में बुधवार को कहा गया कि चार राज्यों में पायलट आधार पर ये परीक्षण कराए जाएंगे।

बयान में आगे कहा गया कि इन एमआईवी के इस्तेमाल से गुणवत्ता संबंधी मुद्दों की पहचान के लिए अधिक सक्रिय दृष्टिकोण अपनाने में मदद मिलेगी।

बयान में कहा गया कि इन एमआईवी का इस्तेमाल गुजरात, राजस्थान, ओडिशा और कर्नाटक में होगा। इनके जरिये तीन महीने में 2,000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) परियोजनाओं का निरीक्षण किया जाएगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments