नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का 2,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) निर्गम बुधवार को खुला। इस निर्गम के लिए न्यूनतम मूल्य 590.84 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बुधवार को बताया कि पूंजी जुटाने वाली समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 29 अप्रैल, 2021 को क्यूआईपी के जरिये इक्विटी शेयर जारी करके 2,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की अपनी योजना की घोषणा की थी।
क्यूआईपी के लिए निर्धारित न्यूनतम मूल्य बुधवार को बीएसई में कंपनी के शेयर मूल्य 609.35 रुपये से कम है।
बैंक ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा, ‘‘बैंक की पूंजी जुटाने वाली समिति की बैठक आठ अगस्त, 2022 को होगी। बैठक में जारी किए जाने वाले इक्विटी शेयरों के निर्गम मूल्य पर विचार किया जाएगा और इन्हें निर्धारित किया जायेगा।’’
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.