scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआर्थिक गतिविधियों को रफ्तार देने के लिए आयकर घटाने पर विचार करे सरकार : संजीव बजाज

आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार देने के लिए आयकर घटाने पर विचार करे सरकार : संजीव बजाज

Text Size:

बेंगलुरु, तीन अगस्त (भाषा) भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष संजीव बजाज ने बुधवार को व्यक्तिगत आयकर में कटौती की वकालत की। उन्होंने केंद्र सरकार से इस पर विचार करने को कहा।

बजाज ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्र को आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार देने के लिए व्यक्तिगत आयकर को घटाना चाहिए।

बजाज फिनसर्व के मुख्य प्रबंध निदेशक ने कहा, ‘‘देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है। चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.4 से 8.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है।’’

बजाज ने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था में उपभोक्ता मांग के पुनरुद्धार के लिए लोगों की जेब में अधिक पैसा डालना जरूरी है। सरकार को सुधारों की अगली कड़ी में व्यक्तिगत आयकर की दरों को कम करने पर विचार करना चाहिए। इससे लोगों की खर्च योग्य आय बढ़ेगी और मांग चक्र में सुधार होगा।’’

बजाज ने कहा कि केंद्र अैर राज्य खर्च बढ़ रहा है। साथ ही कर संग्रह बढ़ने से 2022-23 में वृद्धि को समर्थन मिलेगा। ऐसे में सीआईआई ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के वृद्धि दर के अनुमान को 7.4 से 8.2 प्रतिशत पर कायम रखा है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments