कोवेंट्री, तीन अगस्त (भाषा) भारतीय जूडो खिलाड़ी दीपक देसवाल ने बुधवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की पुरूष 100 किग्रा स्पर्धा में कैमरून के एरिक जीन सेबेस्टियन ओम्गबा फौदा को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
देसवाल का सामना अब इंग्लैंड के हैरी लोवले हेविट से होगा।
भारत के 21 साल के जूडोका ने राउंड 16 मुकाबले में ‘इपोन’ से अपने प्रतिद्वंद्वी को चित्त किया। यह मुकाबला तीन 37 मिनट तक चला।
भारत ने अभी तक जूडो स्पर्धा में दो पदक जीत लिये हैं। एल सुशीला देवी और विजय कुमार ने सोमवार को क्रमश: महिला 48 किग्रा वर्ग और पुरूष 60 किग्रा वर्ग में रजत और कांस्य पदक जीते थे।
भाषा नमिता पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.