scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमखेलएशिया कप क्रिकेट में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

एशिया कप क्रिकेट में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

Text Size:

दुबई , दो अगस्त (भाषा) भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में 28 अगस्त को पाकिस्तान का सामना करेगी दोनों टीमों के बीच चार सितंबर को सुपर फोर चरण में दूसरा मुकाबला हो सकता है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक टी20 प्रारुप में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा ट्विटर पर की।

जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ इंतजार की घड़ियां खत्म हुई । 27 अगस्त से एशियाई क्रिकेट में प्रभुत्व का मुकाबला । फाइनल 11 सितंबर को होगा ।एशिया कप का 15वां सत्र टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये आदर्श होगा ।’’

कार्यक्रम के मुताबिक भारत ग्रुप ए में पाकिस्तान और क्वालीफायर टीम के साथ है जिसमें भारत और पाकिस्तान का सामना 28 अगस्त को होगा।

भारतीय टीम 31 अगस्त को ग्रुप की तीसरी टीम क्वालीफायर के साथ भिड़ेगी जबकि पाकिस्तान की टीम क्वालीफायर के खिलाफ दो सितंबर को खेलेगी।

ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें है।

दोनों ग्रुप की शीर्ष दो-दो टीमें सुपर फोर चरण के लिए क्वालीफाई करेगी। इसकी काफी संभावना है कि ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसमें दोनों टीमें चार सितंबर को फिर से एक-दूसरे का सामना कर सकती है।

सुपर फोर चरण की शीर्ष दो टीमें 11 सितंबर को खेले जाने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments