scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशसोनिया गांधी और राहुल से पूछताछ के बाद ED ने नेशनल हेराल्ड ऑफिस समेत 12 जगहों पर छापेमारी की

सोनिया गांधी और राहुल से पूछताछ के बाद ED ने नेशनल हेराल्ड ऑफिस समेत 12 जगहों पर छापेमारी की

कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार के विरुद्ध उठने वाली हर आवाज के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति की हम कड़ी भर्त्सना करते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को दिल्ली और अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही है.

खबरों के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 12 जगहों पर तलाशी ले रही है.

कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार के विरुद्ध उठने वाली हर आवाज के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति की हम कड़ी भर्त्सना करते हैं.

उन्होंने आगे लिखा कि आप हमें चुप नहीं कर सकते हैं

रमेश ने ट्वीट किया, ‘भारत के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के खिलाफ जारी प्रहार के तहत बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित हेराल्ड हाउस में रेड किया गया है. मोदी सरकार के विरुद्ध उठने वाली हर आवाज के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति की हम कड़ी भर्त्सना करते हैं. आप हमें चुप नहीं करा सकते!’

ईडी की यह कार्रवाई कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से तीन दिन तक चली पूछताछ के बाद की है.

इससे पहले जांच एजेंसी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पांच दिनों तक पूछताछ की थी.

यह जांच कांग्रेस द्वारा प्रवर्तित यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है, जो नेशनल हेराल्ड अखबार का मालिक है.

सोनिया, राहुल से पूछताछ की कार्रवाई पिछले साल के अंत में ईडी द्वारा धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत एक नया मामला दर्ज करने के बाद शुरू की गई. इससे पहले, एक निचली अदालत ने 2013 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी द्वारा दायर एक निजी आपराधिक शिकायत के आधार पर यंग इंडियन के खिलाफ आयकर विभाग की जांच का संज्ञान लिया था.


यह भी पढ़ेंः ‘दबदबा बढ़ाना नई रणनीति’—वायुसेना प्रमुख चौधरी ने साइबर, स्पेस डोमेन को ‘नया युद्धक्षेत्र’ करार दिया


share & View comments