scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतभारतीय रेलवे की हरित परियोजनाओं के विकास में टेरी, आरईएमसी मिलकर करेंगे काम

भारतीय रेलवे की हरित परियोजनाओं के विकास में टेरी, आरईएमसी मिलकर करेंगे काम

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) ऊर्जा और पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाला शोध संस्थान ‘द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टिट्यूट (टेरी) ने भारतीय रेलवे के लिये हरित परियोजनाएं विकसित करने को आरईएमसी के साथ गठजोड़ किया है।

आरईएमसी, रेल मंत्रालय और राइट्स लि. का संयुक्त उद्यम है।

दोनों संस्थानों ने सोमवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। इसके तहत रेलवे के शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य से संबंधित हरित इमारत, प्रदर्शन ऑडिट, ऊर्जा दक्षता परियोजनाएं और शोध कार्यों से जुड़े कार्यों में सहयोग करना शामिल है।

टेरी ने बयान में कहा कि वह भारतीय रेलवे के लिये क्षमता निर्माण और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिये आरईएमसी के साथ मिलकर काम करेगा।

बयान के अनुसार, ‘‘इसके तहत रेलवे के पेशेवरों को सतत विकास के क्षेत्र में तकनीकी जानकारी भी उपलब्ध करायी जाएगी।’’

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments