scorecardresearch
Friday, 11 October, 2024
होमखेलराष्ट्रमंडल खेलों में भारत का कल का कार्यक्रम

राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का कल का कार्यक्रम

Text Size:

बर्मिघम, 31 जुलाई ( भाषा ) राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का सोमवार का कार्यक्रम इस प्रकार है ।

( भारतीय समयानुसार )

तैराकी :

पुरूषों की 100 मीटर बटरफ्लाइ हीट 6 : साजन प्रकाश ( दोपहर 3.51 )

टेबल टेनिस :

पुरूष टीम सेमीफाइनल ( रात 11 . 30 )

मुक्केबाजी :

48 से 51 किलो अंतिम 16 : अमित पंघाल ( दोपहर 4 . 45 )

54 से 57 किलो अंतिम 16 : हुसामुद्दीन मोहम्मद ( शाम छह बजे से )

75 से 80 किलो : आशीष कुमार ( रात एक बजे से )

साइकिलिंग :

महिला कीरेन पहला दौर : त्रियक्षा पॉल, शशिकला अगाशे , मयूरी लुटे ( शाम 6.30 से )

पुरूषों की 40 किमी प्वाइंट रेस क्वालीफाइंग : नमन कपिल, वी केंगलकुट्टी, दिनेश कुमार, विश्वजीत सिंह ( शाम 6.52 से )

पुरूषों का सौ मीटर टाइम ट्रायल फाइनल : रोनाल्डो एल , डेविड बैकहम ( रात 9.37 से )

महिलाओं की 10 किमी स्क्रैच रेस फाइनल : मीनाक्षी ( रात 9.37 से )

हॉकी :

पुरूषों का पूल बी : भारत बनाम इंग्लैंड ( रात 8.30 से )

भारोत्तोलन :

पुरूषों का 81 किलो : अजय सिंह ( दोपहर दो बजे से )

महिलाओं का 71 किलो : हरजिंदर कौर ( रात 11 बजे से )

जूडो :

पुरूषों का 66 किलो एलिमिनेशन अंतिम 16 : जसलीन सिंह सैनी ( दोपहर 2.30 से )

पुरूषों का 60 किलो एलिमिनेशन अंतिम 16 : विजय कुमार यादव ( दोपहर 2.30 से )

महिलाओं का 48 किलो क्वार्टर फाइनल : सुशीला देवी ( दोपहर 2 . 30 से )

महिलाओं का 57 किलो एलिमिनेशन अंतिम 16 : सुचिका टी ( दोपहर 2 . 30 से )

स्क्वाश :

महिला एकल प्लेट क्वार्टर फाइनल : सुनयना कुरूविला ( दोपहर 4 . 30 से )

महिला एकल क्वार्टर फाइनल : जोशना चिनप्पा ( शाम छह बजे से )

लॉन बॉल : महिला चार सेमीफाइनल ( एक बजे से )

भाषा

मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments