नयी दिल्ली, 31 जुलाई ( भाषा ) दो बार के ओलंपियन मैराज अहमद खान और रैजा ढिल्लों ने पहली दिग्विजय सिंह स्मृति निशानेबाजी चैम्पियनशिप ( शॉटगन) में क्रमश: पुरूष और महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीते ।
मैराज ने क्वालीफिकेशन में 115 का स्कोर करके छठा स्थान हासिल किया । शीर्ष आठ निशानेबाज सेमीफाइनल में पहुंचे थे ।उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल दोनों जीते । मध्यप्रदेश के अर्जुन ठाकुर को रजत और पंजाब के गुरजोत सिंह को कांस्य पदक मिला ।
महिला वर्ग में ढिल्लों क्वालीफिकेशन में पांचवें स्थान पर रही थी । पदक के मुकाबले में उन्होंने गनीमत सेखों को हराया । राजस्थान की दर्शना राठौड़ को कांस्य पदक मिला ।
ढिल्लों ने पंजाब की परीनाज धालीवाल को हराकर जूनियर महिला स्कीट स्पर्धा भी जीती ।
भाषा
मोना नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.