scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमखेलजीव जेसीबी सीनियर गोल्फ में खिताब की दौड़़ में बरकरार

जीव जेसीबी सीनियर गोल्फ में खिताब की दौड़़ में बरकरार

Text Size:

यूटोस्टर (ब्रिटेन), 31 जुलाई (भाषा) भारत के जीव मिल्खा सिंह यहां लीजेंड्स टूर फोर सीनियर्स की जेसीबी गोल्फ चैंपियनिशप में दो दौर के बाद तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।

पहले दिन आठ अंडर 64 का स्कोर बनाने वाले जीव ने दूसरे दौर में एक ओवर 73 का लचर प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद सात अंडर के कुल स्कोर के साथ वह शीर्ष पर चल रहे एलेक्स केज्का (69 और 66) से सिर्फ दो शॉट पीछे चल रहे हैं।

केज्का से एक शॉट पीछे जेम्स किंगस्टन (62 और 74) दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। किंगस्टन पहले दौर के बाद शीर्ष पर चल रहे थे।

जीव पिछले हफ्ते सीनियर ओपन में कट हासिल करने में नाकाम रहे थे और इस हफ्ते अपने इस प्रदर्शन की भरपाई करने के इरादे से उतरे हैं।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments