scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमखेलनटराज 100 मीटर बैकस्ट्रोक में सातवें स्थान पर रहे

नटराज 100 मीटर बैकस्ट्रोक में सातवें स्थान पर रहे

Text Size:

बर्मिंघम, 31 जुलाई (भाषा) भारत के शीर्ष तैराक श्रीहरि नटराज राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक में शनिवार को सातवें स्थान पर रहे।

नटराज शुरुआती 50 मीटर स्प्लिट में पांचवें स्थान पर थे लेकिन स्पर्धा के आखिरी चरण में वह सातवें स्थान पर खिसक गये। उन्होंने 54.31 सेकंड का समय लिया जो उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से कम है।

इस 21 साल के तैराक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 53.77 सेकंड है और अगर वह इस प्रदर्शन को दोहरा पाते तो स्वर्ण पदक जीत जाते।

राष्ट्रमंडल खेलों में तैराकी की मुख्य स्पर्धाओं में भारत ने अभी तक एक भी पदक नहीं जीता है। पैरा तैराकी में हालांकि प्रशांत करमार ने 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का इकलौता पदक जीता है।

नटराज ने स्पर्धा के बाद पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ मैं अभी पूरी तरह से थक गया हूं। मैंने इस स्पर्धा में अपना सब कुछ दिया लेकिन इतना ही कर सका।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे कुछ और स्पर्धाओं में चुनौती पेश करनी है और मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि फिर ऐसा न हो।’’

नटराज ने 54.55 सेकेंड के समय के साथ सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था ।

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments