नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग के एक मामले में शिवसेना के नेता और सांसद संजय राउत के मुंबई स्थित आवास पर रविवार को छापा मारा.
इससे पहले, ईडी ने राउत के खिलाफ कई समन जारी किए थे. उन्हें 27 जुलाई को भी तलब किया गया था.
राउत को मुंबई के एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास और उनकी पत्नी एवं अन्य ‘सहयोगियों’ की संलिप्तता वाले संबंधित लेन-देन में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने तलब किया था.
वहीं, राउत ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है और आरोप लगाया है कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध के लिए निशाना बनाया जा रहा है.
राउत ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र और शिवसेना लड़ती रहेगी.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मेरा किसी घोटाले से कोई संबंध नहीं है. बालासाहेब ठाकरे की कसम खाता हूं. उन्होंने हमें लड़ना सिखाया है. मैं शिवसेना के लिए लड़ता रहूंगा.’
कोणत्याही घोटाळ्याशी माझा काडीमात्र संबंध नाही.
शिवसेना प्रमुख बाळासाहेब ठाकरे यांची शपथ घेऊन मी हे सांगत आहे..बाळासाहेबांनी आम्हाला लढायला शिकवलंय..
मी शिवसेनेसाठी लढत राहीन.— Sanjay Raut (@rautsanjay61) July 31, 2022
एक अन्य ट्वीट में राउत ने कहा, ‘झूठी कार्रवाई, झूठे सबूत. मैं शिवसेना नहीं छोड़ रहा हूं, अपनी आखिरी सांस तक नहीं.’
यह भी पढ़ें: मजबूत कानून और धर-पकड़ के बावजूद बदस्तूर जारी है ह्यूमन ट्रैफिकिंग