नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ बड़ौदा अपनी बीमा इकाई इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में 12.5 फीसदी हिस्सेदारी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में बिक्री पेशकश या अन्य किसी माध्यम से बेचेगा।
बैंक के निदेशक मंडल की शनिवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस हिस्सेदारी बिक्री के बाद भी इस जीवन बीमा कंपनी में बैंक की शेयरधारिता 51 फीसदी से कम नहीं होगी। बीमा कंपनी में बैंक ऑफ बड़ौदा की मौजूदा हिस्सेदारी 65 फीसदी है।
बैंक ने कहा कि विनिवेश प्रस्तावित निर्गम में बिक्री पेशकश के जरिए या कानून सम्मत किसी अन्य माध्यम से किया जाएगा।
इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी बैंक ऑफ बड़ौदा की अनुषंगी इकाई है। बीमा कंपनी में 26 फीसदी हिस्सेदारी कारमेल पॉइंट इन्वेस्टमेंट्स इंडिया की है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नौ फीसदी हिस्सेदारी के साथ कंपनी का तीसरा रणनीतिक साझेदार है।
भाषा
मानसी प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.